Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चकबन्दी से उठी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले किसान नेता

चकबन्दी से उठी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले किसान नेता

चन्दौली/चकिया, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय क्षेत्र के गायघाट में चल रही चकबंदी व्यवस्था से खिन्न होकर मंगलवार को लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अ० के नेताओं ने जिलाधिकारी से मिल कर समस्या के समाधान के बावत गुहार लगायी। बताया गया कि मंगलवार को जिलाधिकारी के आते ही भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर समस्या को समाधान करने की बात उठाई।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विरेन्द्र पाल ने बताया कि किसान परेशान है। चकबन्दी वहां की सोलह वर्षो से चल रही है। जिन किसानों का चक बदला गया वह उस पर कुछ नहीं कर पाये, दूसरे के सामाने की जमीनों पर दूसरे बैठा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनकी जमीन ऊचाई पर है उसकी वही मालकियत तथा जिनकी पानी में है उनकी भी वही मालकियत लगायी जा रही है, जिससे सभी लोग परेशान है।