Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु 1 नवम्बर को लगेगा शिविर: एसडीएम

तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु 1 नवम्बर को लगेगा शिविर: एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत मत्स्य पालक हेतु उपर्युक्त तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर स्थित सभागार में दिनांक 1 नवम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी भोगनीपुर ने बताया कि मत्स्य पालन आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को नीलामी के माध्यम से किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि दस वर्षीय मत्स्य पालन हेतु तालाबों की नीलामी की दर 5000 रू0 प्रति वर्ष प्रति हे0 होगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नवीनतम आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जो विज्ञापन की तिथि से छः माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मछुआ समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भोगनीपुर तहसील के अन्तर्गत जहां तालाब स्थत है ग्राम घार, बील्हापुर, कल्ला, जरैलापुर म0 मढ़ौली, जुनेदपुर, प्रेमपुर, सिंहारी, मलासा, दौलतपुर, बम्हरौली घाट बांगर, रूरगांव, नौबादपुर, मुरलीपुर, गौरीरज्जन, परेहरापुर, सिथरा खुर्द, कैलई, नथुवापुर, शाहजहांपुर, मोहम्मदपुर, जहांगीरपुर, कमलपुर, पचलख, मऊखास, सुल्तानपुर हेतु उक्त आवंटन/नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति आवंटन/नीलामी सम्बन्धित शर्तो एंव नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में कार्यालय तहसीलदार भोगनीपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।