Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योजना के तहत कृषक आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुरूप करायें सही: उप निदेशक कृषि

योजना के तहत कृषक आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुरूप करायें सही: उप निदेशक कृषि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम- किसान) योजना अन्तर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वाा जनपद के कृषकों के मोबाइल पर प्रिय आवेदक आपकी अगस्त 2019-नवम्बर 2019 की किस्त को आपके आवेदन एवं आधार में उपलब्ध नाम में विसंगति होने के कारण वितरित नहीं किया जा सका है। विषयक मैसेज भेजा गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्राप्त हो रहे मैसेज के सन्दर्भ में जनपद के कृषकों से अपील की है कि जिन कृषकों के मोबाइल पर यह मैसेज प्राप्त हुआ हो वह कृषक अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र, साईबर कैफे एवं अन्य कम्यूटर केन्द्रों पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड ले जाकर अपना नाम आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुरूप सही करा ले। स्मार्ट फोन धारक कृषक अपने स्वयं के मोबाइल से नाम में स्वयं संशोधन कर सकते है। उक्त कार्य भारत सरकार की वेबसाइट http://http.//pmkisan.gov.in/ पर farmers corner पर अपना नाम अपडेड करे। उन्होंने बताया कि ऐसे किसान भाई अपने आधार कार्ड को ले जाकर अथवा स्वयं अपने स्मार्ट फोन से संशेाधन कराकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नाम में अन्तर के कारण भारत सरकार द्वारा रोकी गयी रू0 2000/- की किस्तों को प्राप्त कर सकते है।