Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान का गिरा घर, एक सप्ताह बाद पहुंचे लेखपाल और कानूनगों

किसान का गिरा घर, एक सप्ताह बाद पहुंचे लेखपाल और कानूनगों

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। लगातार हुई बारिश ने न जाने कितने गरीबों का आशियाना छीन लिया। उसी बरसात में सदर प्रयागराज के भगवतपुर ग्राम में एक किसान का घर बरसात की भेंट चढ़ा गया। राकेश तिवारी पुत्र तिवारी निवासी भगवतपुर का घर 30 सितंबर को बरसात से गिर गया था। राकेश का कहना है कि उसने घर गिरने की सूचना सर्वप्रथम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय को दी जिन्होंने तहसीलदार का नंबर दिया उनको भी घर गिरने की जानकारी दी। लेकिन एक सप्ताह तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी देखने नहीं आया। जब मीडिया के संज्ञान में मामला आया उसके बाद एसडीएम सदर ने लेखपाल प्रभाकर सिंह और कानूनगों को जानकारी लेने के लिए पीड़ित के घर भेजा। एक ओर जहां योगी सरकार हर गरीब को आवास मुहैया करा रही है।

हर पीड़ित को मुआवजा दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उनके ही अधिकारी लापरवाह बने बैठे हैं। एक सप्ताह पूर्व घर गिरता है उसके बाद हल्के का लेखपाल और कानूनगों उस पीड़ित के यहां पहुंचते हैं उसने बरसात कैसे काटी किस तरह खाया पिया रहा इसकी चिंता न शासन को रही और ना ही प्रशासन को। हलके के लेखपाल का पूर्व में भी विवादों से नाता रहा है। हर किसान की शिकायत रहती है हर पीड़ित की शिकायत रहती है के लेखपाल सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। उसका जीता जागता नमूना राकेश कुमार का बरसात में गिरा हुआ घर है। सब कुछ जानने के बाद भी लेखपाल एक सप्ताह तक कान में तेल डालकर सोते रहे। क्या इसी तरह आम आदमी के अच्छे दिन आएंगे।