Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने स्कूल के शौचालय में गन्दगी मिलने पर जाहिर की कड़ी नाराजगी

नोडल अधिकारी ने स्कूल के शौचालय में गन्दगी मिलने पर जाहिर की कड़ी नाराजगी

नोडल अधिकारी ने विद्यालय के छात्रों से किये सवाल जवाब
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम द्वारा अकबरपुर विकासखंड के ग्राम नरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रसोईगृह, शौचालय परिसर की साफ-सफाई एवं शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्राओं की उपस्थिति पाठ पुस्तक, जूते, मोजे व बस्तो आदि का गंभीरता पूर्वक जायजा लिया। इस मौके कक्षा 6 मे छात्र उपस्थिति के हिसाब से रवी व अनिल अनुपस्थित होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज मिली वही बच्चों के शिक्षण कार्य की कापी देखी जिसमे सड़क पर चलने वाले वाहनों के नाम के स्थान पर उत्तर पुस्तिका में रेलगाड़ी दर्ज मिला उसे मास्टर साहब द्वारा जांच के दौरान सही उत्तर देने का टिक लगा कर हस्ताक्षर कर दिया। वही नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षक उपस्थित रजिस्टर को देखा उसमें 2 शिक्षक, 3 शिक्षिकाओ के नाम दर्ज मिले जिसमें 2 शिक्षक मौके पर उपस्थित मिले दो महिलाएं करवा चैथ अवकाश पर थी वही एक अविवाहित शिक्षिका कल्पना सिंह को भी करवा चैथ अवकाश पर होने के मामले में नोडल अधिकारी ने आपत्ति जताई। वहीं एमडीएम के तहत मीनू के आधार पर रसोई गृह में पक रहे दाल रोटी का भी जायजा लिया। वही रसोई गृह में रखें मसाले व नमक की गुणवत्ता भी जानी परिसर में बच्चों हेतु बना शौचालय गंदा मिला तथा बालक बालिकाओं का अलग-अलग शौचालय ना होने व शौचालय की सफाई ना होने के मामले में नोडल अधिकारी ने नाराजगी प्रकट की यही नहीं शिक्षण कक्ष मे डस्टबिन रखी मिलने पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, उप जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ऋषिकान्त राजवंशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल खंड शिक्षा अधिकारी आदि भी मौजूद रहे।