Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रत्येक तहसीलों से दस बड़े बकायेदारों को चिन्हित करें- संयुक्त मजिस्ट्रेट

प्रत्येक तहसीलों से दस बड़े बकायेदारों को चिन्हित करें- संयुक्त मजिस्ट्रेट

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार संयुक्त मजिस्ट्रेट कुमार हर्ष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें कहा गया कग जनपद में इस कार्य में कई विभागों की स्थिति ठीक नही है और उनकी क्रमिक उपलब्धि गत वर्ष वर्तमान माह की मासिक वसूली के सापेक्ष पीछे है,अतः इस माह में विशेष प्रयास कर सुधार लाए। उन्होनें कहा कि प्रत्येक तहसील अपनी तहसील के प्रत्येक मद में दस सबसे बड़े बकायेदारों के नामों को चिन्हित कर उसे सार्वजनिक कर वसूली के लिए दबाव बनाये। उन्होनें कहा कि कर वसूली में किसी प्रकार की शिथिलता व उदाशिनता को बर्दास्त नही किया जायेगां अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय छोड़कर बाहर निकलें व राजस्व कर-वसूली व कर-करेत्तर में प्रगति व सुधार लाये। 
बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निदेर्शित किया गया कि शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति के समबन्ध में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करे। तथा जिस विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य से राजस्व प्राप्ति की जाती है। प्रवर्तन कार्य में तेजी लायें। इसके साथ ही विद्युत देयों को अभियान चलाकर वसूली करने, ईट-भट्ठों से राल्टी जमा कराने के सख्त निर्देश दिये। विभिन्न प्रकार के राजस्व वादों का निस्तारण, वरासत के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण व मुख्यमंत्री , मा0 उच्च न्यायलय, आई0जी0आर0एस0 आदि महत्वपूर्ण संदर्भो का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराने के कड़े निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान स्टाम्प, रजिस्ट्रेशन व्यापार कर लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। मोटर वाहन पर यात्रीकर वसूली असन्तोष जनक होने व बैठक में प्रतिभाग न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर हीरालाल, ज्वांइट मजिस्ट्रेट सिबू गिरी, उपजिलाधिकारी सकलड़ीहा, तहसीलदार सदर फुलचन्द्र यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।