Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेट नम्बर 94-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होने के कारण रहेगा बन्द

गेट नम्बर 94-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होने के कारण रहेगा बन्द

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13 रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नम्बर 94-बी के रेलपथ  मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को समय लगभग 14ः30 बजे से 17ः30 के बीच फाटक सडक यातायात के लिए बन्द रहेगा। यह जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य लाइन उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।