Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत चेकिंग के दौरान अवर अभियंता से मारपीट

विद्युत चेकिंग के दौरान अवर अभियंता से मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती क्षेत्र में विद्युत चेकिंग करने गई विद्युत टीम के साथ बात बढ़ने पर ग्रामीण ने मारपीट की विद्युत अवर अभियंता ने थाने में सरकारी बाधा मारपीट जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार विद्युत उपकेंद्र परास/भोजेपुर के अवर अभियंता रामकुमार यादव निवासी सैफई इटावा ने सजेती थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि वह शनिवार को विद्युत उप खण्ड अधिकारी अंकुश पाल, संविदा कर्मी लाइनमैन मधु करण के साथ ग्राम डिवरी में विद्युत चेकिंग कर रहे थे। आरोप है, चेकिंग के दौरान मनोज त्यागी पुत्र रामप्रकाश निवासी डिबरी जो अपने निजी नलकूप संयोजन से घरेलू परिसर में बिजली उपयोग कर रहा था। से संयोजन संबंधित कागजात मांगने पर नाराज मनोज त्यागी व रामप्रकाश अचानक उग्र हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी है। अवर अभियंता विद्युत रामकुमार यादव का कहना है। कि हमलावरों ने दोबारा गांव में चेकिंग करने पर हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी है। सजेती पुलिस मामले की जांच कर रही है।