Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोंरों ने घर को बनाया निशाना लाखों के जेवर व नगदी की पार

चोंरों ने घर को बनाया निशाना लाखों के जेवर व नगदी की पार

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गुलाववाडी में बीती रात चोरों ने एक घर में धाबा बोल कर लाखों रुपये की नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस सम्बन्ध में पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
वीरपाल सिंह पुत्र रामजीत सिंह अपने परिवार के साथ गुलाव बाडी में रहते है। वह आवकारी गोदाम के सामने फड लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब घर का ताला लगाकर अपनी पत्नी खुशवू के साथ दौज कराने ग्राम बदनपुर मैनपुरी चला गया। रात में चोरों ने ताला तोडकर मकान में प्रवेश कर गए और अंदर कमरे में रखी अलमारी, बक्शे और सूटकेश आदि को खंगाल लिया। चोर यहां से लाखों के जेवर व नगदी पार कर दी। सुबह होने पर आस-पास के लोगों ने ताला टूटा देख मकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही मकान मालिक मौके पर आये। उन्होने कमरे को देखा तो दंग रह गये। उनका सारा सामान विखरा पडा था। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर पहुॅच गयी। मकान मालिक वीरपाल ने बताया कि उनके घर में रखे कपडे, आभूषण व 80 हजार नगदी आदि चोरी कर ले गये। चोर घर से लाखों रूपये का माल चोरी कर रफूचक्कर हो गये। इस सम्बन्ध में पीडित ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश में जुट गयी है।