Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री श्री 108 पीला मन्दिर समिति द्वारा वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

श्री श्री 108 पीला मन्दिर समिति द्वारा वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित चुन्नीगंज चौराहे के पास मन्दिर श्री श्री 108 पीला मन्दिर आदर्श सेवा समिति द्वारा पूर्व की भाँति दो दिवसीय पारम्परिक वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पहले दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अथिति एससी एसटी आयोग उ०प्र० सदस्य छवि लाल सुदर्शन व कानपुर नगर महापौर प्रमिला पाण्डेय रही जिन्होंने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कुशल संचालन अजित बाघमार ने किया। जिसमें प्रदेश स्तर के कलाकारों द्वारा माँ भगवती का जागरण और भव्य झाकियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अथिति के कर कमलों द्वारा वाल्मीकि समाज के 13 बुद्धिजीवियों को सम्मानित भी किया गया व हाईस्कूल परीक्षा 2019 में उत्तर प्रदेश में टाँप करने वाले छात्र गौतम रघुवंशी को वाल्मीकि रत्न से सम्मानित किया गया। द्वितीय दिन मन्दिर प्रांगण में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह कन्या भोज कराया गया बाद में 10 बजे से 12बजे तक दाल चावल, मिस्सी रोटी, मक्खन के साथ भक्तों को भोजन परोसा गया। इसके उपरांत 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक छोले, पनीर, पुलाव, तन्दूरी रोटी, कचौड़ी, हलुआ, बालूशाही, मिक्स सब्जी आदि भक्तों ने हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में इस मौके पर विनय सेन, सतीश कुमार, पिन्टू चौधरी, नरेन्द्र कुमार, विक्रम बाघमार, कमलेश वाल्मीकि, राजेश समुन्द्रे, विनीत लौगवर्षा, अशोक शारदे, मैकू खोटे, जिम्मी बाघमार, बल्लू बाघमार, कुलजीत बाघमार, अभिजीत बाघमार आदि लोग मौजूद रहे हैं।