Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इटावा पत्थरबाजी और गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजा गांव

इटावा पत्थरबाजी और गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजा गांव

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा थाना सिविल लाइन के अंतर्गत ग्राम मडैया सिलायता गाँव में छेड़खानी और जमीनी विवाद को लेकर घण्टों चले ईंट पत्थर और गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरे गाँव में दहशत का माहौल छा गया। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब नाबालिक स्कूल की छात्रा के पढ़ने जाते समय रास्ते में ही दबंगों ने अश्लील हरकत और छेड़खानी करना शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर जमकर पत्थर बाजी और फायरिंग शुरू हो गयी। देखते ही देखते कई महिलायें और बच्चे बुरी तरीके से घायल हो गये। कई महिलाओं पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया जिससे महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है पीड़ितों का कहना है हमले के दौरान ग्राम प्रधान लल्ला सिंह राजपूत हमलावरों के साथ था उसी के द्वारा हमला कराया गया। कई बार ग्राम प्रधान ने हमला कराने की धमकी दी थी। पीड़ितों का कहना है कि ग्राम प्रधान लल्ला सिंह ने पहले से ही पुलिस से सांठ गांठ करके हमले को अंजाम दिया है पीड़ित जब थाने पहुंचे तो पीड़ितों को ही थाने में बंद कर दिया गया। अब देखना होगा पीड़ितों को न्याय मिलेगा या फिर दबंगों के कहर से उल्टा ही हवालात की हवा खानी पड़ेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=DEJaTawOq3w&feature=youtu.be