Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने लर्निंग आउटकम परीक्षाओं का किया संघन निरीक्षण

प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने लर्निंग आउटकम परीक्षाओं का किया संघन निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में विषयवार लर्निंग आउटकम की उपलब्धि स्तर पर शुक्रवार को पूर्वाहन 10ः30 से अपराह्न 12ः30 तक परीक्षा आयोजित करायी गयी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार ने विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय मावर, मोहम्मदपुर, मलासा प्रथम, मलासा द्वितीय, डीघ, मुरलीपुर, छतेनी, हासेमऊ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मावर, मलासा, मोहम्मदपुर, छतेनी एवं विकास खण्ड अमरौधा के वार्ड नम्बर 7 पुखरायां, हरदुआऐमा तथा प्राथमिक विद्यालय हरदुआऐमा विद्यालयों में आयोजित परीक्षाओं का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें चाक चौबन्द पायी सभी कक्ष निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को ड्यूटी पर उपस्थित पाया। विद्यालयों में शांति पूर्ण ढंग से परीक्षायें सम्पादित करायी गयी।