Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग में दो दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

शीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग में दो दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग में दो दिवसीय अंत विद्यालय वादन व नृत्य प्रतियोगिता ‘काँकर द माइक’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईजी पुलिस द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कानपुर के कई प्रतिष्ठित आई0सी0एस0ई और सी0बी0एस0ई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। भाग लेने वाली स्कूल सेठ आनंदराम, जयपुरिया, सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशनल सेंटर, स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर, हेडेड स्कूल सिविल लाइंस आदि थे। विद्यालय के चेयरमैन परवेज़ रुस्तम एवं कोषाध्यक्ष एम0एल0 शुक्ला, स्कूल प्रिंसिपल वनिता मल्होत्रा व अलका माली ने प्रधानाचार्य ने जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के महत्त्व का प्रकाश डाला विभिन्न स्कूलों के अनेक प्रतिभागियों ने एकल व समूह गायन व वादन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने देश भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यों की सुंदर झलक दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।