Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशिक्षित छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन

प्रशिक्षित छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। नेशनल एसoसीo-एसoटीo हब योजना के अंतर्गत एमoएसoएमoईo, सीo एफo टीo आईo, आगरा व एनo एसo आईo सीo द्वारा प्रशिक्षित छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन आज फजलगंज स्थित एमo एसo एमo ईo विकास संस्थान में सीo एफo टीo आईo आगरा तथा एनo एसo आईo सीo द्वारा संचालित 06 मासिक नेशनल एस.सी.-एस.टी. हब योजना के अंतर्गत “फुटवियर डिज़ाइन एंड प्रोडक्शन” कोर्स का समापन किया गया। इस मौके पर एनo एसo आईo सीo, आगरा के इंचार्ज पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, सीo एफo टीo आईo के मैनेजर अभिजीत शुक्ला तथा कानपुर से कोऑर्डिनेटर शिशिर अवस्थी की उपस्थित में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न डिज़ाइनों के 10 -10 जोड़ी जूते जो कि उनके द्वारा निर्मित थे, उसकी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे एमo एसo एमo ईo के अधिकारियों द्वारा देखा गया और उनको उनके कौशल के अनुसार एनo एसoआईoसीo के पुष्पेंद्र सूर्यवंशी के द्वारा ग्रेड दिया गया। पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने बताया, इन सभी छात्रों को उद्यमी बनाने के लिए उनका विभाग पूर्ण सहयोग प्रदान करता है, जिसमें बैंक द्वारा लोन, उनकी फ़र्म का उद्योग आधार द्वारा पंजीकरण आदि विषयों पर पूर्ण सहयोग प्रदान करता है। उन्होंने बताया इस योजना को उनके संस्थान द्वारा देश के अलग-अलग जिलों में सुचारू रूप में संचालित किया जा रहा है। इसके पश्चात अभिजीत शुक्ला नें एमo एसo एमo ईo मंत्रालय के संस्थान सीo एफo टीo आईo आगरा के द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण से लोगों को परिचित कराया। साथ ही उन्होंने नेशनल एस.सी.-एस.टी. हब योजना से सभी को जुड़ने का आहवाहन भी किया। फुटवियर के अग्रणी संस्थान सीo एफo टीo आईo में संचालित अलग – अलग गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रमो से लोगों को परिचित कराया। अंत मे प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिशिर अवस्थी नें सभी अथितियों एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न करने वाले छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अनंत कुमार, अनस, एन0 डी0 तिवारी, ललित कुमार, अरविंद आदि लोग उपस्थित रहे।