Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गन फैक्ट्री रोड पर मछलियों से लदा ट्रक पलटा

गन फैक्ट्री रोड पर मछलियों से लदा ट्रक पलटा

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र के स्माल आर्मस फैक्ट्री रोड़ पर आज सुबह मछलियों से लदा एक ट्रक पलट गया। जिससे हजारों किलो मछलियां रोड़ पर दिखाई देने लगी। वही खाने के शौकीनों की तो जैसे लाटरी सी लग गई। जो जहॉ को जा रहा था वही रूक गया व जहॉ पाया मछली भरी अंगौछा, बैग, शर्ट, हेलमेट जिसमे चाहा जितनी चाहा मछली भरी गई। जानकारी करने पर पता चला की ट्रक में किसी व्यापारी के यहॉ से बिक्री हेतु मछली विजय नगर मछली मंड़ी में जा रही थी तेज स्पीड़ में ब्रेकर पर चढ़ने से ट्रक अनियंत्रित होने से पलट गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिती सामान्य कराई व ट्रक ड्राईवर को पूछताछ के लिये थाने ले गयी।