Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आग पीड़ितों को बांटी खाद्य सामग्री

आग पीड़ितों को बांटी खाद्य सामग्री

2017.03.01.4 ssp awadheshकानपुर, जन सामना संवाददाता। छोटा मंगलपुर गांव में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, कानपुर नगर इकाई ने राहत सामग्री वितरण की।
विदित हो की कुछ दिन पहले इसी गाँव में आग लग जाने से 48 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे कुछ भी सामान नहीं बचा था।
महासभा के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि महासभा ने प्रति परिवार को 2 किलो आटा, 2 किलो आलू, 1 किलो चावल, 1 पैकेट नमक, 1 पैकेट बिस्किट, 1 जार वितरित किए।
महासभा ने 50 परिवार के हिसाब राशन वितरित किया, पीड़ित परिवार के लोग राहत सामग्री पाकर बहुत खुश हुए उनकी आँखों से मानो दुआएं निकल रहीं हो ऐसा लग रहा था।
सामग्री वितरण में मुख्य रूप से अशोक कटियार (पूर्व ब्लाक प्रमुख) बिल्हौर, सुदामा प्रसाद अकेला (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), रूपेश गंगवार, बी.डी.सचान, गिरजाशंकर चैधरी, अनिल कटियार, सावित्री देवी, डा. कमलेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।