Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » औद्योगिक क्षेत्र के चंद कदम दूरी के बाद भी अंधेरे में जी रहे ग्रामवासी

औद्योगिक क्षेत्र के चंद कदम दूरी के बाद भी अंधेरे में जी रहे ग्रामवासी

आजादी के सालों बाद भी अभी नहीं पहुंची बिजली
रनियां/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कटका गांव में आज तक विद्युतीकरण न किये जाने से नाराज ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान साधना देवी की अगुवाई में सड़क जामकर खूब हंगामा किया।
सरवनखेड़ा ब्लॉक के ग्राम कटका के ग्रामवासी आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। अभी तक इस गाँव में विद्युतीकरण नहीं किया गया है जबकि यह गांव औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा गाँव के आस-पास के सभी गाँवो में बिजली है। विपिन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि विद्युतीकरण के लिए गाँव के लोग कई बार अधिकारियों को प्रार्थनापत्र भी दे चुके हैं। उन्होंने स्वयं अधिशासी अभियंता दीपक सिंह, अवर अभियंता सागर प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी गजेंद्र सिंह को कई बार प्रार्थनापत्र दे चुके हैं, इतना ही नहीं अनगिनत बार मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं किन्तु अधिकारी सिर्फ शीघ्र ही विद्युतीकरण कराये जाने का झूठा आश्वासन देते रहते हैं। नरेश दीक्षित ने बताया कि कई बार लिखित रूप में अधीक्षण अभियंता यस कुमार श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई।
शैलेंद्र कुमार का कहना है हमारे गांव के बच्चे रात में लैम्प में पढ़ाई करने को मजबूर हैं क्योंकि कोई भी हम लोगों की समस्या का निराकरण नहीं कर रहा है। राजेंद्र कुमार का कहना है कि बिजली न होने की वजह से हम लोगों को खेती से सही उपज नहीं मिल रही है। झूठा आश्वासन नहीं चलेगा , लूट का शासन नहीं चलेगा।’ ‘हम सबकी है यही पुकार, विद्युतीकरण करे सरकार। की नारे बाजी भी की गयी।
धरने में ग्राम प्रधान साधना, रामप्रकाश, नरेश, विपिन कुमार, राजेंद्र कुमार, शिवकुमार, जय प्रकाश, रमन बाबू, अशोक, विनोद, शैलेंद्र, विवेक, जगदम्बा प्रसाद, ममता, गीता देवी, गौरव, वैभव, बड़कऊ एवं हजारों ग्रामवासी मौजूद रहे।