Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लंच की इजाजत मांगने पर टीचर ने छात्र को बुरी तरह पीटा

लंच की इजाजत मांगने पर टीचर ने छात्र को बुरी तरह पीटा

कानपुर, अर्पण कश्यप। स्कूल के एक अध्यापक की तानाशाही उस वक्त देखने को मिली जब उसके छात्र ने उससे भोजन करने की इजाजत मांग ली। फिर क्या था छात्र की इतनी सी डिमांड पर अध्यापक इतना आग बबूला हो गए कि उन्होने डण्डे से छात्र को इस कदर पीटा कि नौबत थाना पुलिस तक आ गई।
जानकारी के अनुसार आयुष शर्मा बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस टू इलाके में स्थित सरदार पटेल स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र है। आयुष के पिता राजेश शर्मा का स्वर्गवास हो चुका है। मां सुनीता शर्मा दूसरों के घरों में चैका बर्तन करके किसी तरह के अपने बच्चों को पाल पोसकर पढ़ा लिखा रही है। छात्र की माँ के मुताबिक लड़का कई दिनों से बुखार से ग्रस्त चल रहा है। बावजूद इसके रोजाना स्कूल जा रहा है। बीमार होने की वजह से वह आज घर से खाना खाकर नहीं गया था। जहाँ खाना खाने की इजाजत माँगने पर अध्यापक सुभाष ने उसे बुरी तरह पीट दिया।
तो वहीं छात्र आयुष के मुताबिक तीसरे पीरियड में भूख लगने पर उसने क्लास में पढ़ा रहे अध्यापक सुभाष से खाना खाने की इजाजत मांगी। महज खाना खाने की इजाजत भर मांगने पर अध्यापक ने छात्र को बाँस के डण्डे से बुरी तरह पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। छुट्टी होने पर जब बच्चे ने खुद के पीटे जाने की बात परिवार को बताई। पिटाई से छात्र को लगी चोंटो के निशान देखकर परिजन भड़क गए और स्कूल पर जमकर हंगामा काट दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की। जहाँ प्रिंसिपल ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी स्कूल इस तरह की घटनाओं के लिए बदनाम रहा है। इस प्रकार की घटनाएं यहाँ अक्सर होती रहती हैं।