चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्मित होने वाले पुलिस लाईन की भूमि चिन्हाकंन से संबंधित किसानों संग बैठक हुई। बैठक में किसानों को बताया गया कि पुलिस लाईन हेतु भूमि कुल 23 हेक्टेयर होना प्रस्तावित है जिसमें ग्राम भोजापुर परगना बढ़वल तहसील सकलड़ीहा के 125 कृषकों के सहमति कर भूमि चिन्हित कर लिया गया। जिसमें कुछ लोग बैठक में उपस्थित नही थे उनसे जल्द वार्ता कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कृषकों को बताया कि चन्दौली-सकलड़ीहा मार्ग चकरोड़ पर जिन कृषक का जमीन अधिग्रहण किया जायेगा उनकों 50 लाख रू0 बीघा दिया जायेगा। इसी तरह चकमार्ग पर 37 लाख 40 हजार, सामान्य रेट 34 लाख बीघा देना निर्धारित है।
श्री चहल ने कृषकों को संम्बोधित करते हुये कहा कि आपके गाॅव के पास यदि यह निर्माण कार्य हो जायेगा तो आपके आने वाले पीढ़ियों को आसानी से खेल मैदान, आस-पास के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था, रोजगार सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी। जिससे आपका भोजापुर गाॅव जनपद में नया पहचान लायेगा। जिलाधिकारी ने कृषकों से कहा कि हमारे आपके बीच के संवाद में बिचैलियाॅ हावी न होने दे। क्योकि यह लोग आपका पैसा लेगे और आप सब को गुमराह करने का अथक प्रयास करेगें। कहा कि किसी कृषकों को किसी भी प्रकार का शंका हो या आगे कोई जानकारी लेना हो तो हमरे स्वंय मिलकर अपने समस्या का समाधान करें। कहा कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नही होने देगें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, उपजिलाधिकारी सकलड़ीहा विजय नरायन सिंह, क्षेत्राधिकारी सकलड़ीहा प्रदीप सिंह चन्देल, जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, रा0नि0सकलड़ीहा योगेश लाल, लेखपाल पूजा सिंह एवं सुरेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।