Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध खनन करने वालों पर कसी जायेंगी नकेल- डीआईजी

अवैध खनन करने वालों पर कसी जायेंगी नकेल- डीआईजी

रई, जन सामना ब्यूरो। अवैध खनन किसी भी कीमत पर नीलामी नहीं किया जा रहा है और जो भी अधीनस्थ इसमें लिपट पाया जागागा उसकी जांच कराकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेंगीं। इतना ही नहीं नहीं सभी थानो के प्रतिद्वंदियों को निर्देश दे दिया गया है कि वों अपराध न बढऩे दें। जनता और पुलिस के बीच गजज कायम रखें। छोटी। छोटी शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करें ताकि हर मामले में उच्चाधिकारियों के आने के पहले ही समाप्त हो जायें। उक्त बात झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने आज पुलिस लाइन के समाकक्ष में उपस्थित अधीनस्थो से कहीं.आज डायल 100 की जगह 112 हेल्पलाइन नंबर की गाडिय़ां जो कि चीलमान कर दी गई और अब डायल 100 न कर बल्कि 112 डायल करें। डायल में ही तत्काल फरियादियों की समस्याओं को सुनते ही मौंके पर पुलिसकर्मी पहुंचेंगे। वहीं 112 के जो निर्देश उन्हें भी उन्होने सूक्ष्म रूप से 112 के प्रभारी और अन्य जो टीम में लगीं हुई है उन्हें बताया है जिसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो सकती है। उन्होने यह भी कहा कि शासन का जो उददेश्य क्राइम को नियंत्रित करना है इसके लिए यह सभी उद्देश्यों को बरकरार रखा गया है। अगर जनता का साथ मिलेंगा तो अपराधियों के हौंसले परस्त हत्ये और जनता और पुलिस के बीच जो खाई है वों कम कम होगी। क्योंकि जनता एक ऐसा माध्यम है, जिसके बारे में सब कुछ जानते हैं है लेकिन वों भय के कारण बताते हैं कि ऐसा न हो पुलिस हमको हीं कहीं न फंसा दे इसलिए उनके विश्वास को जीतना जरूरी है।) जिस दिन जनता का विश्वास पुलिसकर्मी जीत जाएगा उस दिन स्वतः क्राइम कंट्रोल हो जाएगा और अपराधियों की शरणस्थली भी लुप्त हो जायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि थाना दिनों में जो भी शिकायतें आती है उनका निराकरण किया जा रहा है। महीने में कई बार इन दिनो का आयोजन इसलिए किया जाता है कि हर समस्या का समाधान किया जा सकता है बशर्ते उसको करने की चाहत होनी चाहिए। श्री बघेल ने यह भी कहा कि खनिज की नई नीति लागू हो गई है और ओवरलोड के नियम जो बनाए गए हैं उसके अनुसार हीं घाटों से बालू का खनन करें। मौके पर कांटेए सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। पोकलैंड पर पाबंदी लगा दी गई। फिर भी अगर कोई चोरी।छिपें इसका उपयोग करते हुए पाया गया है तो निर्धारत प्रवाह में उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती हैं। वहीं उन्होने उन थानाध्यक्षो को भी सूरी पिलाई जिनके जनपद के प्रमुख हैं। प्रमुख घाट पड़ते है और निर्देशित किया है कि वों अपनी कार्यशैली में बदलावों को अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा 0 सतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार, सभी थानो के अध्यक्षए क्षेत्राधिकारी मौजूद रहें। इसके पूर्व आरक्षियों की परीक्षा भी लीं गई।