Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम्या संस्थान एवं साझेदारी परियोजना के तत्वाधान में मीडिया के साथ आयोजित हुई परिचर्चा

ग्राम्या संस्थान एवं साझेदारी परियोजना के तत्वाधान में मीडिया के साथ आयोजित हुई परिचर्चा

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। ग्राम्या संस्थान एवं बदलाव हेतु साझेदारी परियोजना के तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 16 दिसंबर निर्भया दिवस तक महिला हिंसा पर जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाना है, जिसकी पूर्व संध्या पर चकिया ब्लाक सभागार में मीडिया के साथ परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित बदलाव हेतु साझेदारी परियोजना के माध्यम से विकास क्षेत्र नौगढ़ के 30 गांव में महिला हिंसा, लिंग भेदभाव, बाल विवाह, एवं ड्रॉपआउट किशोरियों को विद्यालय में दाखिला को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है,इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला हिंसा पर जागरूकता, घरेलू हिंसा को कम करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है अभियान के अंतर्गत 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस के अवसर पर तेंदुआ गांव से नौगढ़ थाना परिसर तक साइकिल रैली की जा रही है रैली का समापन नौगढ़ थाना परिसर में गोष्ठी करके किया जाएगा। इसके अलावा चकिया व नौगढ़ में मोमबत्ती जुलूस, पदयात्रा, जेंडर मेला, दीवाल लेखन, पपेट शो, सांप सीढ़ी खेल, सामुदायिक बैठक के साथ-साथ गांव एवं विद्यालयों में फिल्म शो के माध्यम से लोगों को जेंडरगत भेदभाव व महिला हिंसा पर जागरूक किया जाएगा। सहयोग संस्थान लखनऊ के शादाब ने कहा कि अभी भी महिलाएं आए दिन हिंसा का शिकार हो रही हैं एवं समाज में महिला पुरुष में गैर बराबरी देखी जाती है, बालक बालिका में भेदभाव किया जाता है इसी सोच को बदलने के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह अभियान एक साथ चलाया जा रहा है। जिससे समाज में समरसता हो एवं महिला भी सम्मान के साथ जिंदगी जी सके। कार्यक्रम के दौरान सुरेश, कन्हैया, दिनेश, मदन, मोहन, त्रिभुवन, रामबली, रामरति, लक्ष्मीना, रेखा, रामविलास आदि लोग मौजूद रहे।