चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र में सोमवार को दो जगहों पर दो शवों को पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के अमौली गांव के पास से है जहां एक 16वर्षीय किशोरी का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की खबर जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गयी। पुलिस अभी इसी मामले में उलझी थी तभी पुलिस को बैरा जंगल में एक अधेड़ का और शव पाये जाने की सूचना मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शव को भी अपने कब्जे में ले लिया। जहां शिनाख्त की कार्यवाही के दौरान मृतक के पास से मिले परिचय पत्रों से मृतक की पहचान मुरारी 70 वर्ष भोजापुर सकलडीहा के रूप में हो सकी। इन घटनाओं से जहां पूरे दिन क्षेत्र में सनसनी मची रही वही पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।