महिलाओं को सभा के माध्यम से किया गया जागरूक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ चन्दौली ग्राम्या संस्थान एवं बदलाव हेतु साझेदारी परियोजना के तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 16 दिसंबर निर्भया दिवस तक चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस के अवसर पर तेंदुआ अंबेडकर पार्क से नौगढ़ थाना परिसर तक साइकिल रैली की गई। रैली का शुभारंभ पुलिस चौकी इंचार्ज मझगांवा भैरव नाथ यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिठिया जयप्रकाश सिंह एवं ग्राम प्रधान सांद्ररानंद किशोर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के दौरान चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको, हर महिला का है अधिकार हिंसा मुक्त हो घर परिवार, 1090 पर फोन करो महिला हिंसा दूर करो, इत्यादि नारा लगाते हुए लोग मझगांई, लालतापुर, बसौली, डुमरिया, रिठिया आदि गांव होते हुए थाना परिसर में पहुंचे, जहां रैली बड़ी सभा में तब्दील हो गई। कार्यक्रम में ग्राम्यासंस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित बदलाव हेतु साझेदारी परियोजना के माध्यम से विकास क्षेत्र नौगढ़ के 30 गांव में महिला हिंसा जेंडर भेदभाव बाल विवाह एवं ड्रॉपआउट किशोरियों को विद्यालय में दाखिला को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला हिंसा पर जागरूकता एवं घरेलू हिंसा को कम करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है आगे नीतू सिंह ने बताया की अभी भी महिलाएं आए दिन हिंसा का शिकार हो रही हैं एवं समाज में महिला पुरुष में गैर बराबरी देखी जाती है, बालक बालिका में भेदभाव किया जाता है इसी सोच को बदलने के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह अभियान एक साथ चलाया जा रहा है जिससे समाज में समानता हो एवं महिला भी सम्मान के साथ जिंदगी जी सकें। सभा में क्षेत्राधिकारी नौगढ़ घरेलू हिंसा कानून के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किए जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में किसी लड़की महिला के साथ यदि कोई किसी लड़की या महिला के साथ गाली गलौज मारपीट छेड़छाड़ आदि घटनाएं होती हैं तो 1090,112 टोल फ्री नंबर पर सूचना करें प्रशासन तत्काल आपकी मदद करेगा। वहीं थानाध्यक्ष नौगढ़ स्वामीनाथ प्रसाद ने बताया कि इस पिछड़े क्षेत्र में आपका प्रयास सराहनीय है इस पितृसत्तात्मक सोच को बदलने की जरूरत है तभी समाज में समानता होगी। कार्यक्रम में पपेट शो के माध्यम से घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में बसौली, लालतापुर, गोलाबाद, लौवारी, सोनवार, पिपराही, औराही, बोझ सहित 35 गांव से सुनील, सुरेश, रामाशीष, हंसराज, दिनेश, रमेश, सुरेंद्र, अमरजीत, दूधनाथ, श्री राम, हरिचरण, संजय इत्यादि एनिमेटर के अलावा पूजा, ममता, गायत्री, कविता, सोनी, काजल, गुंजा, संजय, राकेश, दीपक, विद्यासागर सहित ढाई सौ लोगों ने प्रतिभाग किया।