जनपद की 2003792 जनसंख्या के सापेक्ष कुल लक्षित 1763337 को खिलायी जायेगी दवा
सभी संबंधित विभाग फाइलेरिया उम्मुलन कार्यक्रम में सहयोग कर, करें सफल: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक किये जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व पत्रकारों ने भी दवा खाई। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया रोधी दवा के फायदे की जानकारी देते हुए बताया कि एम.डी.ए. के दौरान डीइसी व अल्बेन्डाजोल के साथ आइवर्मेक्टिन दिये जाने से माइक्रोफाइलेरिया जल्दी खत्म करने में मदद मिलती है आइवर्मेक्टिन खुजली, व हुकवोर्म और जू जैसे समस्याओं के खात्मे में मदद करता है इसके प्रयोग से पेट के अन्य खतरानाक परवजीवी भी मर जाते है। कार्यक्रम में सभी ने वीडियो क्लीप के द्वारा फाइलेरिया के बारे में जानकारी भी ली गयी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम आज 25 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है जो 10 दिसम्बर तक अभियान के रूप में घर घर दवा खिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जनपद की 2003792 जनसंख्या के सापेक्ष कुल 1763337 लक्षित किया गया जिसमें 02 वर्ष से आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध बीमार व्यक्तियों को छोडकर समस्त लोगों को यह निर्धारित खुराक खिलायी जायेगी। इसमें एल्बेडाजाल, डी.ई.सी. एवं प्रथम वार आइवमेक्टिन दवा खिलायी जायेगी। एल्बेंटाजाल एवं डी0ई0सी0 आयु वर्ग के अनुसार एवं आईवरयेक्टिन ऊंचाई के अनुसार 0-5 वर्ष के बच्चों को छोडकर खिलायी जायेगी। नापने हेतु फ्लेक्स मेसरिंग टेप का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु जनपद में ब्लाक वार कुल 1608 टीमें ड्रग एडिमिस्टेªटर के तौर पर दवा खिलाएगे जिसमें आशा एवं आंगनबाडी कार्य करेंगी। पर्यवेक्षक के तौर पर कुल 323 एएनएम पर्यवेक्षण कार्य करेंगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि संबंधित विभगाों से प्रतिदिन की रिपोर्ट लेकर अवगत करायेगे। उन्होने निर्देश दिये कि क्षेत्र में इसका पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि के माध्य से प्रचार प्रसार भी करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिसको दवा खिलायेंगे उस व्यक्तियों के बायें हाथ की प्रथमा अंगुली में मार्कर से निशान भी लगायेगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन हेतु जनपदीय स्तरीय पर्यवेक्षण टीम भी ब्लाक वार निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगी। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, सूचना विभाग आदि विभागों के सहयोग से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डब्लूएचओ की तरफ से जिला समन्वयक डा0 मनोज की नियुक्त की गयी है जो कि कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करेगे। इस मौके पर इस मौके पर अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि सहित चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।