Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्कृष्ट सफाई कर्मियों को पालिकाध्यक्ष व ईओ ने किया सम्मानित

उत्कृष्ट सफाई कर्मियों को पालिकाध्यक्ष व ईओ ने किया सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शुक्रवार दोपहर कार्यक्रम आयोजित कर चेयरमैन संजय सचान व अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र द्वारा लगन सील मेहनती एवं अपने कार्य को बखूबी संपन्न करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह शाल व माला डालकर सम्मानित किया गया। तथा अन्य सफाई कर्मियों को भी संदेश दिया गया कि वह भी इस सम्मान के हकदार बन सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरी योजना के अंतर्गत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की सफलता हेतु नगर पालिका परिषद घाटमपुर द्वारा कार्यालय परिसर में सफाई कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के मद्देनजर आयोजित कार्यक्रम में सभी डोर टू डोर कचरा संग्रह परिवहन व कचरे का निष्पादन करने का उचित व सुरक्षित तरीका बताया गया। चेयरमैन संजय सचान ने बताया कि पालिका के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा द्वारा गत अक्टूबर माह में चार्ज लिया गया था। आते ही अधिशासी अधिकारी ने अपना लक्ष्य सभी सफाई कर्मचारियों को बता दिया था। साथ ही उन्होंने दीपावली पूर्व हुई पालिका की बोर्ड बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के समक्ष नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा किया था। जिसके पश्चात उन्होंने नगर की सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया, साथ ही कूड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया। आज पालिका परिषद कार्यालय में अध्यक्ष संजय सचान व सदस्य गणों के साथ अधिशासी अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान निरीक्षण में पाए गए उत्कृष्ट सफाई कर्मी मेवालाल, राजू एवं महिला सफाई कर्मी गीता व सफाई नायक सुनील कुमार एवं सफाई प्रभारी सुधीर कुमार को मोमेंटो शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य सफाई कर्मियों को भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में सभासद तौफीक कुरेशी, अबरार, विक्रम गोस्वामी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दिग्विजय सिंह, लेखाकार शांति प्रकाश निगम, प्रेम सिंह, अमित कुमार, राज कुमार वर्मा, योगेश कुमार, दीपक गुप्ता, बदरुद्दीन, अमर सिंह, नीरज कुमार, उपासना सचान, नीरज वर्मा कर्मचारी व सभासद मौजूद रहे।