Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाफ इनकाउंटर के बाद दो हत्या आरोपी हिरासत में

हाफ इनकाउंटर के बाद दो हत्या आरोपी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक नवंबर की रात साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कुंदौली निवासी दुकानदार राम बहादुर सिंह 55 वर्ष की हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को खेत में दफना दिया था। हत्यारों ने मृतक के मोबाइल से उसकी पत्नी से पंद्रह लाख रुपया फिरौती मैसेज द्वारा मांगी थी। पुलिस कप्तान अनंत देव त्रिपाठी एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह एवं सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाल घाटमपुर रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती 8 दिसंबर की रात्रि ठेका देशी शराब भीतरगांव के पास रात्रि करीब 11:20 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजकुमार उर्फ पुन्ना पुत्र स्वर्गीय लालता पासवान व सिफ्फल उर्फ धर्मेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल पासी निवासी गण ग्राम चिल्ली थाना घाटमपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। हत्या में शामिल तीसरा अभियुक्त अमर सिंह मौके से भागने में सफल रहा। रात्रि करीब 1:45 बजे अभियुक्त सिफ्फल उर्फ धर्मेंद्र पुत्र छोटेलाल पांसी जिसने अपनी निशानदेही पर मृतक राम बहादुर सिंह के पहने कपड़े आधार कार्ड तथा घटना के समय अपने साथ लिया हुआ तमंचा बरामद कराने के लिए कुन्दौली भट्टा के नजदीक स्थित कुएं के पास पुलिस पार्टी को लेकर पहुंचा तो कपड़ों के नीचे छुपाकर रखे तमंचे को निकालते समय झटका देकर रस्सी छुड़ाकर भागने लगा पुलिस द्वारा ललकार ने पर अभियुक्त के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अपने तमंचे से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्म रक्षार्थ मृतक के अभियुक्त के ऊपर एक फायर किया गया जिससे अभियुक्त के पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त सिफ्फल की निशानदेही पर मृतक राम बहादुर सिंह के घटना के दिन पहने कपड़े मृतक का आधार कार्ड एवं पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से तमंचे से किए गए फायर का खोखा कारतूस 315 बोर तमंचा 315 बोर बरामद किया गया है। अभियुक्त सिफ्फल के विरुद्ध थाना घाटमपुर पुलिस ने मुठभेड़ के संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि आरोपी सिफ्फल उर्फ धर्मेंद्र के ऊपर लगभग 14 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी की टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार पाठक, उपनिरीक्षक आनंद द्विवेदी, हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, मुनेंद्र, गंगा शरण, अजय कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार, धर्मपाल, मनोज कुमार व जयप्रकाश शामिल रहे।