Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बढ़ते अपराध व दुष्कर्म के विरुद्ध वाणिज्य कर प्रांगण से गुरदेव पैलेस चौराहे तक कैंडल मार्च

बढ़ते अपराध व दुष्कर्म के विरुद्ध वाणिज्य कर प्रांगण से गुरदेव पैलेस चौराहे तक कैंडल मार्च

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परिषद ने सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च निकाल कर दुष्कर्म पीड़िता के प्रति शोक संवेदना दिलाने की मांग की, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में राज्य कर्मियों ने भारी संख्या में वाणिज्य कर प्रांगण से गुरदेव पैलेस चौराहे तक कैंडिल मार्च निकालकर संदेश देने का कार्य किया है कि केवल कर्मचारी समस्याओं के लिए ही नहीं अपितु समाज के प्रति संवेदनशील लेकर मानवता समाज सेवा में भी परिषद की भूमिका एक अग्रणी संस्था के रूप में स्थापित हुई है। इन जघन्य कृत्यों के समापन के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं में नैतिक शिक्षा को अनिवार्य किया जाने की मांग की गई। कैंडल मार्च में प्रमुख रुप से एएन द्विवेदी, प्रत्यूष द्विवेदी, सुरेश चंद यादव रतिकांत पाल, सुरेश कुमार, अरुण मिश्रा, संतोष तिवारी, पीके सिंह, धर्मेंद्र अवस्थी, संजय तिवारी, कौशल भरद्वाज, श्याम अविनाश दीक्षित, कोमल सिंह, अजय चंदेल, अजय सिंह, एस एम  जेड नकवी, प्रभात त्रिपाठी अंकुर श्रीवास्तव, जितेंद्र, पवन, अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।