Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने जंगलों में की सघन काम्बिंग

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने जंगलों में की सघन काम्बिंग

ग्रामीणों को दिलाया गया सुरक्षा का भरोसा
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। नौगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर नक्सल क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस,पीएसी व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के घनघोर जंगलों में सघन काम्बिंग की। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों की टोह में जंगल में राहगीरों, चरवाहों व ग्रामीणों से जानकारी हासिल करते हुए जन चौपाल लगा करके समस्याओं के बाबत पूछताछ की। जवानों ने स्थानीय थाने के समीप से कांबिंग अभियान शुरू कर हिनउतघाट, राजदरी, देवदरी, बुढ़न जंगल, धुसरिया पहाड़ी और बलिहारी पहाड़ी के जंगल का भ्रमण करते हुए समीपवर्ती जिला सोनभद्र के गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाया।इस दौरान पुलिस, पीएसी व बल के जवानों की संयुक्त टीम ने पगडंडियों के रास्ते जंगलों, पहाड़ों, नदी, नाला को पार करते हुए गुफाओं, अड़ारो व जल स्रोतों तक पहुँचकर राहगीरों, चरवाहों व ग्रामीणों से नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी लिया। जगह-जगह गांव में ग्रामीणों के साथ आयोजित जन चौपाल में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नक्सलियों के आवागमन व किसी की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तत्काल विश्वास पर अंकित थाने व पुलिस चौकियों के मोबाइल फोन व पी.आर.बी. 112 पर सूचना दिया जाए। सूचना देंने वाले का नाम व पता पूर्णतया गोपनीय रखा जायेगा। वही जेल से रिहा हुए कुछ नक्सलियों के रहन-सहन के बारे में भी जवानों ने जानकारी हासिल किया।काम्बिंग के दौरान इंस्पेक्टर स्वामी नाथ प्रसाद, बी. के. सिंह सहित पुलिस, पीएसी व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान साथ रहे।