Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मकान निर्माण के वक्त छत गिरने से दो लोगों की दबने से हुई दर्दनाक मौत

मकान निर्माण के वक्त छत गिरने से दो लोगों की दबने से हुई दर्दनाक मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया । जब एक मकान में मरम्मत होते वक्त अचानक मकान की छत नीचे गिर गई। जिसके बाद मकान मालिक सहित काम कर रहा एक मजदूर छत की स्लैब के नीचे आ गया। वहीं तेज आवाज सुनकर इलाकाई लोग मौके पर पहुंचे।जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर मलबे के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। मगर जब तक मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता तब तक मकान मालिक अजय पाल की मौत हो चुकी थी। वही मलबे में दबा दूसरा मजदूर कन्हैया साहू गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जिसे स्थानीय लोगों ने मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, मगर रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बर्रा थाना पुलिस और एसीएम प्रथम आर पी वर्मा पहुंच गए। वही दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में रोना-धोना मच गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मृतक अजय पाल अपने घर का निर्माण करा रहे थे। तभी अचानक दीवार ढह गई।जिसके चलते छत की पूरी स्लैब धराशाही हो गयी।जिसमे अजय और काम कर रहा मजदूर कृष्णा दब गए जिसकी वजह से दोनो की मौत हो गयी। वही घटना स्थल पर पहुँचे एसीएम प्रथम आर पी वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।जिसके चलते सहायता के लिए सरकार की तरफ से मृतक की पत्नी को 30 हजार रुपये और पाँच लाख रुपए परिवारों को मुआवजा के रूप  में दिलाने का आश्वासन दिया है।