Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी व सायकिल रैली का हुआ आयोजन

विश्व मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी व सायकिल रैली का हुआ आयोजन

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क  एवं आजाद शक्ति अभियान के संयुक्त तत्वाधान में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के सहयोग से बंधुआ मजदूरी से मुक्त लोगों एवं सामुदायिक निगरानी समिति के लीडरों  द्वारा चकिया ब्लाक सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी सरिता सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी अशोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने बनवासी परिवार एवं दलित समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया कि सरकार द्वारा उन लोगों के लिए ढेर सारी योजनाएं विभाग द्वारा संचालित हैं,जिससे आप लोग सीधा संपर्क करके या संस्था के लोगों द्वारा हम से सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं,उसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी तथा चौकी इंचार्ज ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।जिसमें बंधुआ मजदूर से मुक्त लोग देवेंद्र, चंद्रिका, संतोष, दुलारे, राजकुमार, महेंद्र, कामेश्वर, गुड्डू, सिपाही, रोहित, प्रकाश, नंदलाल तथा संस्था के प्रभात यादव, अशोक कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र, गुलाब, शिवम, अरविंद और मुकेश कुमार उपस्थित रहे।