Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिंदी फिल्म पानीपत को लेकर जाट समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

हिंदी फिल्म पानीपत को लेकर जाट समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में फिल्म पर रोक लगवाने की मांग
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हिंदी फिल्म पानीपत में भरतपुर महाराजा व राजा महाराजा सूरजमल के संबंध में जुड़े इतिहास को गलत तरीके से दिखाए जाने पर जाट समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर फिल्म पर रोक लगवाए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि फिल्म के माध्यम से सिर्फ जाट समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म निर्माताओं ने जाट समाज के राजा के इतिहास के साक्ष्यों में बदलाव करके जो फिल्म में दर्शाया है वह दंडनीय है। फिल्म पानीपत के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही फिल्म के निर्माता, निर्देशक के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में भंवर सिंह ठेकेदार, उदयप्रताप वर्मा, उदयवीर सिंह पौनिया, रंधीर ठेनुआ, भूपेन्द्र प्रधान, मुकेश प्रधान, अजीत चौधरी, विकास चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, शिवा जाट, आशू चौधरी, संजय पौनिया, पूरन सिंह, कुलदीप सिंह, सुखवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से थे।