Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवजात बच्ची को फेंका कूड़े के ढेर में, मिला ममता का साया

नवजात बच्ची को फेंका कूड़े के ढेर में, मिला ममता का साया

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार को जिस नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंककर उसको इस दुनिया में लाने वाले ही भाग निकले लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनने के बाद उसे फिर से एक नई जिंदगी मिल गयी है। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र की साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सरसी में आज शाम तकरीबन पांच बजे गांव के बीच में बने तलाब के पास लगे कूड़े के ढेर में से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग कूड़े के ढेर के पास एकत्र हो गए और जैसे ही कूड़े के ढेर में खोजबीन की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई एक नवजात लड़की कूड़े के ढेर में पड़ी हुई थी।काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई तभी खेत से वापस लौट रही गॉव की आशा बहु निर्मला ने जैसे ही नवजात को देखा तो उसे अपनी गोद मे उठा लिया और घर ले आयी। मानवता की मिशाल पेश करने वाली निर्मला ने बताया कि उनके दो बेटे है और ये बेटी उनके घर की लाडली बनकर अपने दोनों भाइयों के हाथों में राखी बांधने आयी है। सूचना पर पहुंचे साढ़ चौकी इंचार्ज आनंद द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद निर्मला देवी को नवजात को लिखित रूप से कार्यवाही करके सुपर्द कर दिया है।