Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की

मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की

जनपद लखनऊ में स्थापित किये जाने वाले उ0प्र0 पुलिस और विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने हेतु निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराये जाये: मुख्य सचिव
बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ भाग न लेने पर विशेष सचिव, खेलकूद को लगी फटकार, भविष्य में योजनाओं की प्रगति में बगैर जानकारी के भाग लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध की जायेगी नियमानुसार कार्यवाही: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में गुजरात फोरेन्सिक विश्वविद्यालय के पैटर्न पर जनपद लखनऊ में स्थापित किये जाने वाले उ0प्र0 पुलिस और विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने हेतु निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराये जाये। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु ग्राम पिपरसण्ड, थाना सरोजनीनगर, जनपद लखनऊ में गृह विभाग की 57.110 हेक्टेयर भूमि में से 30 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आवंटित किये जाने की कार्यवाहियां पूर्ण करायी जायें। उन्होंने प्रदेश में खोले जाने वाले राज्य आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कराने हेतु यथाशीघ्र डी0पी0आर0 बनाकर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किये जाने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर पुलिस एवं फोरेन्सिक विश्वविद्यालय की स्थापना, आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना, स्पोट्र्स विश्वविद्यालय की स्थापना तथा आजमगढ़, अलीगढ़ एवं सहारनपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ तथा सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय, सहारनपुर को संचालन हेतु आवश्यकतानुसार पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु वित्त विभाग का यथाशीघ्र परामर्श प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित जनपदों में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा यथाशीघ्र प्रदान किये जाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय भवन के निर्माण होने तक अन्य उपयुक्त स्थान का चयन कर विश्वविद्यालय को यथाशीघ्र संचालित कराये जाने हेतु कार्यवाहियां यथाशीघ्र सुनिश्चित करायी जायें।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश में स्पोट्र्स विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु यथाशीघ्र डी0पी0आर0 बनाकर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पोट्र्स विश्वविद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में खेलकूद विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की प्रगति की जानकारी पूर्ण रूपेण न दिये जाने पर विशेष सचिव खेलकूद श्री आर0डी0कल्याण को सचेत करते हुये निर्देश दिये कि भविष्य में पूर्ण जानकारियों के साथ बैठक में उपस्थित हों, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव आयुष श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सचिव वित्त श्री भुवनेश कुमार, सचिव उच्च शिक्षा श्री आर0रमेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।