इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में आईएएस अफसर इंद्रजीत सिंह ने टास्क फोर्स के सहयोग से छापेमारी करके अवैध खनन का कारोबार करने वाले ओवरलोड वाहनों को बड़े पैमाने पर पकड़ने में कामयाबी पाई है।
कड़ाके की सर्दी के बावजूद आज चलाए गए सघन अभियान में पुलिस व प्रशासनिक टीम ने 22 ऐसे वाहनों को पकड़ा है। जो बालू का ओवरलोड आपूर्ति करने का काम करने में जुटे हुए थे।
इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के उप जिलाधिकारी आईएएस इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में लाया गया कि चंबल इलाके से रात के अंधेरे में बालू के ओवरलोड वाहनों को खनन माफिया मिली भगत करके निकलने जुटे है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ साथ परिवहन टीम को भी छापेमारी के लिए सक्रिय किया गया। आज तड़के की गई छापेमारी में 22 के करीब ऐसे वाहनों को पकड़ा गया है जो बालू का ओवरलोड लेकर के गुजर रहे थे सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=U8LV1TVcUtI
उन्होंने बताया कि इस अभियान में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अलावा खनन अधिकारी और पीटीओ भी शामिल है। लखना रोड पर की गई कार्रवाई में 22 वाहनों को पकड़ा गया है जो अवैध तरीके से ओवरलोड करके वाहनों को गुजारने में जुटे हुए थे।