Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वित्तीय फाइनेंशियल कंपनियों से सावधान रहें

वित्तीय फाइनेंशियल कंपनियों से सावधान रहें

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय समिति की उप समिति की 19वी बैठक डी0के0 श्रीवास्तव महाप्रबंधक गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग की अध्यक्षता में रिजर्व बैंक सभागार कानपुर में संपन्न हुई। बैठक में महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनता को जागरूक करने हेतु बताया कि किसी भी कमर्शियल बैंक के मुक़ाबले काफी कम ब्याज दर पर लोन देने का वादा करने वाली वित्तीय फाइनेंशियल कंपनियों से सावधान रहें, ये कंपनियां प्रोसिंग शुल्क लेकर गायब हो सकती है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक किसी भी अनियंत्रित/अपंजीकृत ईकाई में निवेश नहीं करें। डिपोजिट होने वाली कंपनी आर0बी0आई0,  सेबी, एन0एच0बी0 और किसी वित्तीय संस्था के साथ पंजीकृत होनी चाहिए। निवेश से पहले सोच विचार अवश्य करें। इस कंपनियों में निवेश नहीं करें। बैठक में सेवी एवं रजिस्टार फर्म सोसायटी एवं चिट्स के आपसी सामंजस्य से इस प्रकार की इकाइयों के कार्यकलापों को रोकने पर जोर दिया गया। बैठक में ऐसी गड़बड़ी करने वाली इकाइयों द्वारा आम जनता से धोखाधड़ी करने वाली विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य सीएल गुप्ता संस्थागत बीमा, सहायक रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज एवं समिति के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।