सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
Jan Saamna Office
25th December 2019
चकिया/नौगढ़/चन्दौली, दीपनारायण यादव। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 95 वीं जयंती पर बुधवार को स्थानीय दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र जिले के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा निरंतर जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष डा० आनन्द कुमार गुप्ता, राधेश्याम श्रीवास्तव, राम कृष्ण अवस्थी, देवेन्द्र साहनी, मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी, रामनरेश केशरी संदीप जायसवाल, मालिक गोड़, मनोज केशरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।