घने कोहरे के कारण दुर्घटना में दो की मौत एक गंभीर
Jan Saamna Office
25th December 2019
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घने कोहरे के चलते बुधवार सुबह ओमनी वैन व ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में ओमिनी वैन में आगे बैठे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई।तथा एक घायल को गंभीर अवस्था में हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश जिला छतरपुर के ग्राम रामबाग निवासी हासिम अली का पुत्र सरदार अली 50 वर्ष, बृज मोहन पटेल 50 वर्ष निवासी ग्राम मनिया,व गणेशी आदि लोग मारुति वैन से कानपुर जा रहे थे। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अमौली के नजदीक घने कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में सरदार अली उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम रामबाग थाना राजनगर छतरपुर तथा ब्रजमोहन पटेल 50 वर्ष निवासी ग्राम मनिया छतरपुर मध्य प्रदेश की मौके पर मौत हो गई। तथा गंभीर रूप से घायल गणेशी 35 वर्ष पुत्र मातादीन निवासी ग्राम ललपुर थाना राजनगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश को पीएनसी टोल प्लाजा अलियापुर की एंबुलेंस में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर गणेशी को इलाज के लिए हैलट कानपुर रेफर किया गया है। वहीं मृतक सरदार अली व बृजमोहन पटेल के शवों को परीक्षण के लिए सजेती पुलिस ने कानपुर भेजा है।