Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका सीमा विस्तार से दौड़ी खुशी की लहर: आशीष का अभिनन्दन

पालिका सीमा विस्तार से दौड़ी खुशी की लहर: आशीष का अभिनन्दन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वर्षों बाद नगर पालिका परिषद हाथरस की सीमा विस्तार का समाचार दैनिक समाचार पत्रों में पढने के पश्चात लाभान्वित होने वाले ग्रामसभा के नागरिकों द्वारा आज प्रातः नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के आवास पर जाकर उनका फूल मालाओं से लादकर व ढोल नगाडों की धुन पर भव्य स्वागत किया गया। लाभान्वित होने वाले नागरिक स्वयं को पालिका सीमा में सम्मलित होने से अत्यंत ही प्रसन्न नजर आये और सम्मलित होने वाले ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों में भी भारी खुशी देखने को मिली।
पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सीमा विस्तार हेतु अपेक्षित सहयोग के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री, नगर विकासमंत्री, नगर विकास राज्यमंत्री, सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं जिलाध्यक्ष गौरव आर्य का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।
पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि सीमा वृद्धि के पश्चात नगरीय सुविधाओं का लाभ जो ग्राम सम्मलित किये गये हैं उनके निवासियों को मिलेगा। नगरीय क्षेत्र में शामिल होने के पश्चात अवस्थापना सुविधाओं जैसे पथ प्रकाश, पेयजल, सफाई जलनिकासी का लाभ मिलेगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में एक बहुत बडा अंतर था, जो अब समाप्त हो जायेगा। शहर से लगी कॉलोनियॉ, जैसे कि चमन बिहार, विनोद बिहार, सॉकेत कॉलोनी, आगरा रोड, इगलास रोड, जलेसर रोड, मथुरा रोड एवं सिकन्द्राराऊ रोड पर स्थित सैकडों कॉलोनियों में रहने वाले निवासी न तो ग्रामीण क्षेत्र में आते थे और न ही शहरी क्षेत्र में आते थे, अब पूर्ण रूप से शहरी सुविधाओं का लाभ पाने के अधिकारी होंगे। पालिका अध्यक्ष द्वारा ग्राम के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वह थोडा धैर्य रखें और पालिका परिषद का सहयोग करें। बिना नागरिकों के सहयोग के कोई भी कार्य किया जाना असम्भव है।
इस अवसर पर सभासद अशोक शर्मा, विशाल दीक्षित, ललित शर्मा (लब्बू पंडित), मनोज उपाध्याय, सुरेश ठाकुर, एम.पी. गौतम, देवेन्द्र कुमार, हरीशंकर राना भूरा पहलवान, कृष्णमुरारी वाष्र्णेय, मोहित शर्मा, विनोद चैधरी, दिनेश शर्मा, मुकुल दीक्षित, अशोक गोला, सुरेश सौनी, नवीन सबलोक, मधूशंकर अग्रवाल, मनोज शर्मा के अलावा लाभान्वित ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों नागरिक उपस्थित थे।
नगर पालिका परिषद हाथरस का सीमा विस्तार होने पर सीमा विस्तार में 30 ग्राम सभाओं को समलित किये जाने का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसमें गांव वाद नगला अठवरिया, प्रताप, जोगिया, रमनपुर, गढ़ी खन्दारी, गढ़ी तमना, लहरा, दयानतपुर, नगला उम्मेद, चिन्तापुर, सोखना, दादनपुर, ढकपुरा, हाथरस देहात, तरफरा, अइयापुर, कलवारी (पूर्ण), मीतई, कुंवरपुर, गिजरौली, नहरोई, खोड़ा हजारी, बालापट्टी शेखजाफर, गढ़ी मधू (पूर्ण), हतीसा भगवन्तपुर, नगला नन्दू, नगला गजुआ, गोपालपुरा, दर्शना, दयालपुर तथा ककरावली को समलित करते हुये नगर पालिका परिषद हाथरस का सीमा विस्तार किये जाने का निर्णय लिया गया है।
नगर पालिका परिषद हाथरस का सीमा विस्तार होने की शासन से मंजूरी मिलने के बाद जहां पूरे शहर व सीमा विस्तार में समलित किये गये गांवों के लोगों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई वहीं पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने सदर विधायक हरीशंकर माहौर के आवास पर पहुंच कर उन्हें सीमा विस्तार की जानकारी देते हुये खुशी का इजहार किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। वहीं सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने उक्त ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा की जमकर पीठ थपथपाई।