कड़ाके की ठण्ड में पूर्व सैनिक महासभा ने किया चाय वितरण
Jan Saamna Office
31st December 2019
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व सैनिक महासभा द्वारा चाय वितरण कर लोगों को राहत प्रदान की गई। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बजरंग गेस्ट हाउस के नजदीक पूर्व सैनिक महासभा द्वारा कैंप लगाकर गुजर रहे राहगीरों ग्रामीणों ठेला, ठिलिया, वाहन चालको फुटपाथ दुकानदारों आदि को गरमा गरम चाय वितरित कर कड़कड़ाती ठंड में राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक महासभा के स्थानीय अध्यक्ष जय मूर्ति सिंह यादव ने कहा उनका संगठन समय-समय पर सामाजिक कार्य करके अन्य समाजसेवियों व देशवासियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता रहता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश सचान, ओले सचान, नरेश, छोटे, भानु, प्रेमचंद, राम सजीवन, रामबहादुर, राम बिहारी, महेश, निर्मल यादव, आशू, शिव नायक आदि लोग मौजूद रहे। स्थानीय अध्यक्ष जय मूर्ति सिंह यादव ने विशेष सहयोग के लिए ओले सचान का धन्यवाद अदा किया।