Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उप मुख्यमंत्री ने 3201.21 लाख लागत वाली 37 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री ने 3201.21 लाख लागत वाली 37 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपदवासियों को नववर्ष व विधायक विनोद कटियार को जन्म दिवस की दी हार्दिक शुभमानायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद के पुखरायां के प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान महाविद्यालय में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार के जन्म दिवस के कार्यक्रम को दीप प्रज्जवलित कर व 34 कार्यो का शिलान्यास व 3 कार्य का लोकार्पण जिसकी अनुमानित लागत 3201.21 लाख रू0 की जनपद की परियोजना का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। वहीं उप मुख्यमंत्री ने मंच यह भी बताया कि अब मेधावी बच्चों के साथ साथ जिस विद्यालय में मेधावी बच्चें अध्यन किया है उन विद्यालयों की सडके उत्तर प्रदेश सरकार बनवायेंगी। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित करते हुए जनपदवासियों को नववर्ष 2020 की शुभकामनायें देते हुए विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार के जन्म दिवस की शुभकामनायें दी। वहीं उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जो कार्य किये है किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सभी गरीब पात्रों को पक्के मकान बनवाने का कार्य कर रहे है तथा प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हर गरीब पात्र को आवास देने में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनायें आयुष्मान भारत योजना, उज्जला योजना, योगी मानधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनायें से हर गरीब पात्र को लाभाविंत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बिजली कम आती थी हमारे सरकार में बिजली ज्यादा मिल रही है तथा हमारी सरकार जनपद कानपुर देहात की चारो विधान सभा क्षेत्रों की सडकों को बनाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने विस्तार से सम्बोधित किया। वहीं राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार, विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार, विधायक महेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अभिनाश सिंह चौहान, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने भी विस्तार से सम्बोधित करते हुए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, ईओ नगर पालिका पुखरायां रामअचल कुरील सहित अधिकारीगण व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।