Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर मजिस्ट्रेट को आवंटित तहसील का नियुक्त किया गया प्रभारी

नगर मजिस्ट्रेट को आवंटित तहसील का नियुक्त किया गया प्रभारी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने जनससमयाओं के निस्तारण एवं प्रमाण पत्रों/चेकों/अन्य सुविधाओं के वितरण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने का निर्देश दिए है, जिसके क्रम में समस्त अपर जिलाधिकारीगण/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (सं0सं0)/नगर मजिस्ट्रेट को आवंटित तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी नजूल को करछना, अपर जिलाधिकारी नगर को सदर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन को हण्डिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को मेजा, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति को सोरांव, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (सं0स0) को बारा, मुख्य राजस्व अधिकारी को कोरांव एवं नगर मजिस्ट्रेट को फूलपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अनुश्रवण के लिए समस्त अपर जिलाधिकारीगण/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी(सं0सं0)/नगर मजिस्ट्रेट सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने तहसीलों में उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण/राजस्व/विकास कार्यों तथा समस्त स्तर से प्राप्त आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायतों की समीक्षा एवं अनुश्रवण करेंगे। सम्बन्धित अधिकारीगण आवंटित तहसीलों के निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते हुए जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे।