कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में ब्लैक-बोर्ड, छात्र-छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप अलग-अलग शौचालय, विद्यालय की दीवारें, छत और दरवाजे, खिड़की, फर्श आदि की मरम्मत व निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक ली और पंचायत विभाग को मार्च 2020 तक विद्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने हेतु शासन के प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में ब्लैक-बोर्ड, बदहाल बिल्डिग की मरम्मत, फर्नीचर, सुंदरीकरण आदि की कमी को पंचायत राज विभाग की मदद से पूरा किया जाएगा। इस संबंध में विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी की उपस्थिति में शिक्षा विभाग, पंचायत सचिव व पंचायत विभाग के अधिकारियों की मीटिंग हो चुकी है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में कार्यरत राजेश बाबू कटियार ने बताया कि शासनादेश के अनुसार समस्त ग्राम पंचायतें अपनी-अपनी न्यायपंचायत के विद्यालयों में पंचायत की धनराशि से विद्यालयों में ब्लैक-बोर्ड, अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, बाउंड्रीवाल, गेट, क्रियाशील शौचालय, छात्र-छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप अलग-अलग शौचालय, रनिग वॉटर की व्यवस्था, सबमर्सिबल पंप, इंटरलॉकिग टाइल्स, किचन एवं कक्षाकक्ष, बाथरूम में टाइल्स, हैंडवॉश फैसिलिटी, इंटरनल विद्युत वायरिग, विद्युतीकरण, फर्नीचर आदि कार्यों को करेंगे।