Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नागरिकता संशोधन बिल पर बोले सांसद रामशंकर कठेरिया

नागरिकता संशोधन बिल पर बोले सांसद रामशंकर कठेरिया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को जागरुक किया और उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री ने गरीब जनता के लिए जो भी योजनाएं चलाई हैं। उन योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर बयान दिया है कि कुछ पार्टियां देश के हालात खराब कर रही है। नागरिकता संशोधन बिल जो पास हुआ है वह किसी के भी खिलाफ नहीं है। नागरिकता बिल को लेकर मुसलमानों में भ्रम फैलाया जा रहा है, यह बिल किसी के भी खिलाफ नहीं है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय हिंदू समाज के साथ उत्पीड़न हो रहा है। इसी को लेकर हमारी सरकार ने यह कानून पास किया है इस कानून में जो भी हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध प्रताड़ित किए जा रहे होंगे। उनको हिंदुस्तान शरण देगा यही बिल पास किया गया है और हमारी सरकार और हम सभी जनता इस बिल का समर्थन करते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=_o-wojDLLs8&feature=youtu.be