
आशुतोष त्रिवेदी ने कहा कि हमारे संगठन को ऐसे कुशल नेतृत्व और प्रतिभाशाली नवयुवकों की जरूरत है, जो समाज में मानवता कायम कर एक सफल राष्ट्र बनाना चाहते हैं। राघव बाजपेई और पुष्पेंद्र शुक्ला ने आम-जन-मानस को मानव सेवा संगठन द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को भी बताया।
इस मौके पर सनत शुक्ल, विष्णु कुमार शुक्ल, डॉक्टर संतोष बाजपेई, शैलू बाजपेई, मोनू सिंह, कन्हैया, अवधेश कुमार, जग्गू, गटई, अमन, पहलवान सिंह, छोटू गौतम, सर्वेश शर्मा, विपिन शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।