Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

चायल/कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। चायल चिकित्सा प्रभारी डाॅ मुक्तेश्वर द्विवेदी ने समीक्षा बैठक को किया संबोधित। बैठक में उपस्थित विभागीय कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी की लापरवाही से एक भी बच्चा छूटा तो बक्सा नहीं जाएगा। इसलिए सभी लोग मिशन को सफल बनाने के लिए इससे संबंधित सभी पहलुओ को ध्यान देकर पूरी तैयारी के साथ वैक्सिन को लगाने की पूरी कार्य योजना को अंजाम तक पहुचाए। डाॅ द्विवेदी की कार्यशैली की वजह से ही चायल की चिकित्सा व्यवस्था से पूरा क्षेत्र लाभांवित हो रहा है। टीकाकरण करवाना हो या प्रशव हर तरह से अपनी पूरी टीम के साथ पूरी शिद्दत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है। डाॅ द्विवेदी की मेहनत व सच्ची सेवा से चायल पीएचसी पूरे कौशांबी जनपद की रैकिंग में नं एक बना हुआ है।