Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री के आवास पर शिष्टाचार भेंट की

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री के आवास पर शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर चल रहे 23 वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 में पूरे देश के विभिन्न राज्यों से युवा प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें विशेष रूप से उत्सव में उत्तर प्रदेश के सभी उन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं को भी आमंत्रित किया गया है जिन्हें भारत सरकार द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जा चुका है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में लखनऊ में उपलब्ध राष्ट्रीय युवा परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री जी के साथ उनके आवास पर एक शिष्टाचार भेंट की प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बाराबंकी से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता व रायबरेली बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को उत्तर प्रदेश के समस्त पुरस्कार विजेताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया।
युवाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमें कानपुर देहात के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता रजत गुप्ता ने उप मुख्यमंत्री जी को युवाओं के विकास में आ रही समस्याओं को बताया। उप मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता परिवार से कहा कि सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को और उनसे जुड़े समाधानों को एक प्रस्ताव के माध्यम से उनके सामने प्रस्तुत करें जिससे जल्द से जल्द युवाओं के विकास के लिए कुछ नया कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रोहित कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है ऐसे में 28 राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता उत्तर प्रदेश में है बहुत ही गर्व की बात है भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय उत्सव में उत्तर प्रदेश के सभी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
कानपुर देहात से रजत गुप्ता के साथ बाराबंकी के विधायक राम नरेश रावत, लखनऊ से रोहित कश्यप, अजित कुशवाहा, शुभम् मिश्रा, वाराणसी से हेमंत यादव, सुल्तानपुर से सत्य नाथ पाठक मेरठ से देव भास्कर पांडे, नीरज प्रताप, पूनम विश्नोई, प्रयागराज से रंजना त्रिपाठी, हरीकीरत सिंह गाजियाबाद से बृजपाल सिंह, ब्रिज भूषण त्यागी शाहजहांपुर से सपना सक्सेना, मथुरा से गीतांजलि शर्मा बिजनौर से रामसिंह सैनी आगरा से ओम प्रकाश राजपूत आजमगढ़ से घनश्याम प्रजापति सहारनपुर से कुश करला फर्रुखाबाद से मृत्युंजय द्विवेदी गोरखपुर से प्रितेश कुमार उपस्थित रहे।