Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जूनियर संगठन की मांग पर मासिक मीटिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

जूनियर संगठन की मांग पर मासिक मीटिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

सरवनखेड़ा/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज सरवनखेड़ा में जूनियर संगठन की मांग पर मासिक मीटिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अथिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त रहे। मीटिंग जूनियर के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश त्रिपाठी एवं ब्लॉक मंत्री चन्द्रवीर पाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन एबीआरसी धीरेन्द्र सिंह चौहान ने की। बैठक में विद्यालयों में कायाकल्प के बारे में बताया गया। मानव सम्पदा से ऑनलाइन छुट्टियों के बारे में प्रकाश डाला गया। बीएसए नें मीटिंग में बताया कि मेरे कार्यालय में किसी भी तरह की समस्या नहीं रहेगी। विद्यालयों को कायाकल्प के द्वारा कान्वेंट की तरह बनाने की योजना है। शिक्षा में अपने जनपद को अग्रणी बनाने के लिये संगठन एवं सभी अध्यापकों का सहयोग जरूरी है। मीटिंग में संगठन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को समय से निस्तारण के लिये कहा गया। आयकर की भी शिक्षकों की जानकारी दिनेश चतुर्वेदी एवं दीपक परमार ने दी। जूनियर संगठन में मण्डल से निर्वाचित धीरेन्द्र सिंह, हंसराज सोनकर उपाध्यक्ष एवं दिनेश चतुर्वेदी मंत्री, जनपद से निर्वाचित सुरेश प्रजापति, कामता यादव, कमल उपाध्यक्ष, सुनील सोनकर, निरुपम तिवारी,  शांति स्वरुप संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक से मनोनीत रूपा मिश्र संगठन मंत्री, विमल अवस्थी मीडिया प्रभारी का स्वागत किया गया। बैठक में धीरेन्द्र यादव, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अतुल शुक्ला, प्रेमचंद यादव, राजेश बाबू कटियार, धर्मेंद्र सिंह, नीलम अनुरागी, रामकृपाल, पवन कटियार, विनोद शर्मा, विपिन त्रिवेदी, सुनीता, महेंद्र कटियार एवं जूनियर एवं प्राथमिक के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थिति रहे।