Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसें में छात्रा की मौत, अन्य सड़क हादसों में कई लोग घायल

सड़क हादसें में छात्रा की मौत, अन्य सड़क हादसों में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। जिनमें दो लोगो को गम्भीर हालत में आगरा भेजा गया। वहीं थाना लाइनपार क्षेत्र के मीरा चैराहा पर अज्ञात वाहन के रौंदनेसे बाइक सवार दस वर्षीय छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र गांव घुनपई हाईवे पर आज सुबह बाइक सवार दो लोगो को डीसीएम चालक ने रौंद दिया। जिससे दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची थाना मक्खनपुर पुलिस आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने जाॅच पडताल के बाद घायलों के नाम थाना शिकोहाबाद के गांव विदरका निवासी यादराम पुत्र हरपाल, गौरव पुत्र हरीसिंह बताया। जो कि परिवार में किसी की शादी होने के कारण शादी के कार्ड बाइक द्वारा बाॅटने गये थे। दोनों लोगो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उपचार के लिए आगरा भेजा है। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र नैनी ग्लास कारखाने के समीप सिकन्दराबाद के नगला कुमारपाल निवासी 35 वर्षीय सरजू पुत्र किशन स्वरूप भी सड़क हादसें में घायल हो गया। तीसरी घटना में थाना टूण्डला टोल टैक्स के समीप सड़क हादसे में जनपद मथुरा के थाना राया क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र, 50 वर्षीय ओमवीर पुत्र मिश्रीलाल आदि लोग घायल हो गये। जिनको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। रात्रि में थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी 24 वर्षीय विट्टी पुत्र भगतबाबू, एसएनएम अस्पताल कैम्पस निवासी 20 वर्षीय आकाश पुत्र गोपाल, शिवा पुत्र सुनील आदि लोग भी सड़क हादसों में घायल हो गये। जिनका भी जिला अस्पताल में उपचार किया गया। वही दोपहर बाद थाना लाइनपार क्षेत्र के मीरा चैराहा पर अज्ञात वाहन के रौदने से बाइक सवार दस वर्षीय तृषिण पुत्री संजीव कुमार निवासी अलीनगर कैजरा थाना टूण्डला की मौत हो गयी। मृतका अपने चाचा अजय पुत्र सत्यवीर के साथ मीरा चैराहा स्थित सेंट जोंस स्कूल से बाइक द्वारा घर जा रही थी। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक छात्रा कक्षा दो में पढ़ती थी।