Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूकता लाने हेतु 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलायें जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होनें निर्देशित किया कि 25 जनवरी,20 को समस्त बी0एल0ओ0 अपने मतदान केन्द्रों में  अपने बूथों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं को निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक करने तथा मतदान हेतु मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराने के प्रति जागरूकता लायें। उन्होनें निर्देशित किया कि समस्त सरकारी कार्यालयों में दिनांक 24 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ,जिसके अन्तर्गत अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये,निर्भीक होकर,धर्म,जाति,वर्ग,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जायें।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसंत कुमार, अपर जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात  सुशील कुमार, अपर जिलाधिकारी, वि0/रा, वीरेन्द्र पान्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।