Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आगमी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस समारोह) में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 8ः30 बजे झण्डारोहण तथा समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतों में प्रातः 10 बजे झण्डारोहण किये जाने के साथ राष्ट्रगान का सामूहिकगान तथा राष्ट्रीय एकता को बढाने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को एक दिन पूर्व सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफसफाई कराये जाने के साथ प्रमुख राजकीय भवनों में प्रकाश व्यवस्था कराये जाने तथा 26 जनवरी को महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कराये जाने की व्यवस्था कराये जाने के साथ मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने निर्देश दियें। उन्होनें निर्देशित किया कि 26 जनवरी को प्रातः6ः30 बजे ग्रीन पार्क से सीएसए तक क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन गंगा यात्रा की थीम पर नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा, जिसमें विद्यार्थी/अधिकारी, गंगा विचार मंच से जुडे लोग एवं गणमान्य लोग प्रतिभाग करेगें। क्रास कन्ट्री रेस में गंगा यात्रा की थीम से संबंधित पोस्टर बैनर आदि भी लगायें जायें। क्रास कन्ट्री रेस के आयोजन हेतु यातायात की समुचित व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दियें। प्रातः7ः30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन एनसीसी/एनएसएस व युवक मंगल दल के द्वारा आयोजित किया जायेगा।

उन्होनें निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट में प्रातः 8ः30 बजे आयोजित गण्तंत्रत दिवस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें गंणतंत्र दिवस के अवसर पर विभागीय योजनाओं पंचायतराज विभाग को स्वच्छता, नगर निगम को स्मार्ट सिटी, गंगा स्वच्छता, आयुष्मान भारत योजना, पशुपालन, गौसंरक्षण विषयक तथा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता से संबंधित आदि कार्यक्रमों की झांकी आदि का आयोजन पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में किये जाने तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार जनपद में कराये जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दियें। उन्होनें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों में स्वाधीनता आन्दोलन व कानपुर के इतिहास पर निबंध एवं वाद प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने तथा राष्ट्रीय एकता विषय पर आधारित नाटक, गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के नागरिकों जिन्होनें कला, संगीत, खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य किया हो, ऐसे लोगों को सम्मानित किये जाने के भी निर्देश दियें। उन्होनें दिव्यागं बच्चों, वृद्वाश्रम एवं अस्पताल में बंदियों को फल वितरण कराये जाने तथा विभिन्न विद्यालयों में गंगा यात्रा के संबंध में स्लोगन एवं प्रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने के निर्देश बीएस0ए0 एवं डीआईओएस को दिये। उन्होनें समस्त राजकीय कार्यालयों मे साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों को दियें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार अपर जिलाधिकारी, वि0/रा, वीरेन्द्र पान्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।